रैली निकाल परिवार नियोजन पर अलख

By: Jul 12th, 2017 12:07 am

newsधर्मशाला  –  जोनल अस्पताल धर्मशाला में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु द्रोणाचार्य कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल से एक रैली निकाली।  शहर में रैली निकालकर छात्राआें ने परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. आरएस राणा ने बताया कि तेजी से बढ़ती आबादी देश की प्रमुख समस्याओं में एक है।  इस अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जो 24 जुलाई तक चलेगी। प्रदर्शनी में विभागीय कर्मचारी लोगों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। इस अवसर पर डा. चित्रा, डा. अनुराधा, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कृष्ण चंद शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षिका अंजलि तथा गुरु द्रोणाचार्य कालेज ऑफ  नर्सिंग की शिक्षिकाएं तथा छात्राओं ने भाग लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App