रोपा वैली के ज्ञाबुंग बैंक में मांगा स्थायी प्रबंधक

रिकांगपिओ —  प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए ग्राम स्तर पर राज्य सहकारी बैंक तो खोल दिए मगर बैंकों में स्थायी स्टाफ  न होने से न केवल बैंको का काम प्रभावित हो रहा है। वहीं ग्रामीणों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल रोपा वैली के ज्ञाबुंग स्थित राज्य सहकरी बैंक का है। ग्राम पंचायत उपप्रधान ज्ञान सिंह नेगी, बाबू राम, बुद्धि राम, मंगलसेन ने कहा कि रोपा वैली के तीन पंचायतो के ग्रामीणों की सुविधा के लिए ज्ञाबुंग में राज्य सहकारी बैंक खोल दिया गया। मगर पिछले मार्च महीने से इस बैंक में स्थायी प्रबंधक न होने से ग्रामीणों का कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का अपना बैंक होने के नाते सभी ग्रामीण इसी बैंक से लेन-देन अधिक करते हैं मगर प्रबंधक न होने से खास कर बागबानों-किसानों के बैंक के काम प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खासकर उन किसानों को दिक्कत हो रही हैं, जो केसीसी बनाना हो व ऋण संबंधी कार्य भी नही हो रहा है। उन्होंने सरकार व बैक के  आला अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ज्ञाबुंग राज्य सहकारी बैंक में स्थायी प्रबंधक की तैनाती क ी जाए, ताकि बैंक व ग्रामीणों का काम प्रभावित न हो ।