रोबोट ने किया ‘सुसाइड’

रोबोट्स के बारे में कहा जाता है कि इनसान जैसी दिखने वाली ये मशीनें विज्ञान की देन हैं और इनमें कोई भावनाएं नहीं होती हैं। मगर पिछले सप्ताह अमरीका के वाशिंगटन में हुए एक घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। यहां पर एक आफिस में कार पार्किंग में पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर लगा एक रोबोकॉप पानी में जाकर डूब गया और कुछ ही पल में उसके सारे सिस्टम बेकार हो गए। इससे जुड़ी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो थोड़ी ही देर में वायरल हो गईं। लोगों ने इस वैज्ञानिक आविष्कार पर सवाल खड़े किए तो कुछ लोगों का कहना था कि मशीन हो या आदमी काम का प्रेशर एक हद तक ही कोई भी बर्दाश्त कर सकता है। इस रोबोकॉप ने पिछले सप्ताह ही ड्यूटी शुरू की थी, लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही यह रोबोट आफिस में बने फाउंटेन में जाकर डूब गया। खबरों के मुताबिक स्टीव नाम का यह रोबोट फाउंटेन में चार सीढि़यां उतरा और पानी में चला गया। इस रोबोट को एमआरपी रियल्टी नाम की कंपनी ने मार्केट में उतारा था। अब कंपनी इस हादसे की वजहों की जांच कर रही है। आफिस से मिली तस्वीरों के मुताबिक घटनास्थल पर एक सुरक्षा गार्ड भी तैनात था, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। इस घटना के बाद रोबोट को सुरक्षागार्ड के रूप में इस्तेमाल करने की संभावनाओं पर सवाल खड़े हो गये हैं। यह रोबोट जिस दफ्तर में काम करता था, वहां का स्टाफ इस मशीनी मानव की ‘मौत’ से इतने दुखी हुए कि उन्होंने इसे श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम भी रखा, वहीं एक शख्स ने इस रोबोट की मौत पर चुटकी भी ली और लिखा, ‘जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी पता चल जाए कि देश का राष्ट्रपति कौन है तो ऐसी गलतियां होती रहती है।’ पांच फुट लंबा ये रोबोट जीपीएस, लेसर, सेंसर और कैमरा से लैस था। इन सारे वैज्ञानिक उपकटेरणों की मदद से यह रोबोट अपने आसपास की जगह की निगरानी करता था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !