रोल नंबर स्लिप पर परीक्षा केंद्र का नाम ही नहीं

गरली —  धरोहर गांव गरली के दो स्कूलों में रविवार को आयोजित केसीसी बैंक परीक्षा के लिए दूरदराज क्षेत्रों से आए सैकड़ों परिक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । गरली के ब्वायज व गर्ल्ज स्कूल में जिला कांगड़ा भर के 800 परिक्षार्थियों को एग्जाम हेतु यहां भेजा गया था, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परिक्षार्थियों को यहां-वहां भटकना पड़ा।  रोल नंबर स्लिप पर परीक्षा केंद्र गरली गर्ल्ज स्कूल तो था, लेकिन ज्यादातर रोल नंबर स्लिपों पर सिर्फ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ही अंकित किया हुआ था। स्कूल का नाम अंकित न होने पर कई परीक्षार्थी गरली की सड़कों पर भटकते नजर आए।  ड्यूटी पर तैनान शिक्षक व प्रधानाचार्य ने समय रहते उनके रोल नंबर स्लिप पर  लिखे कोड नंबर से सेंटर का नाम देख उन्हें वहां भेजा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !