लारजी-भावा से निकाली गाद

By: Jul 12th, 2017 12:15 am

सिल्ट की समस्या से निपटने को दूसरे प्रोजेक्टों में भी निरंतर रहेगी प्रक्रिया

newsशिमला – राज्य बिजली बोर्ड की परियोजनाओं को  सिल्ट से परेशानी होनी शुरू हो गई है।  हालांकि अभी उत्पादन कहीं पर प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह से बरसात का क्रम बढ़ रहा है तो आने वाले दिनों में इससे बिजली का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड की सबसे बड़ी लारजी जल विद्युत परियोजना  और भावा परियोजना में काफी ज्यादा मात्रा में सिल्ट आ गई थी। इन दोनों परियोजनाओं से गाद निकालने के लिए फ्लशिंग की गई है, जिसके बाद यहां पर दोबारा से उत्पादन शुरू कर दिया गया है।  बोर्ड के कुछ छोटे पावर हाउस भी भूक्षरण  के कारण प्रभावित होने लगे हैं। इन सभी के लिए कहा गया है कि वह निरंतर फ्लशिंग करें और टरबाइनों को गाद की अधिक मात्रा में न चलाएं। उधर, बिजली बोर्ड के अनुसार प्रदेश में बिजली का उत्पादन अपने पूरे उफान पर है। यहां 300 लाख यूनिट से अधिक का उत्पादन बोर्ड की परियोजनाओं में हो रहा है। यही नहीं, बिजली बोर्ड उसके पास मौजूद अतिरिक्त बिजली को पंजाब व दिल्ली राज्य को भेज रहा है। कॉन्ट्रा बैंकिंग शुरू हो गई है और इस बिजली को सर्दियों में वापस लिया जाएगा।   बोर्ड के प्रबंध निदेशक पीसी नेगी ने कहा कि लारजी व भावा परियोजनाओं में गाद की मात्रा बढ़ गई थी, जिसके चलते दोनों प्रोजेक्टों में फ्लशिंग की गई है। दूसरे प्रोजेक्टों को भी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं।

प्रदेश सरकार बेच रही बिजली

वर्तमान में बिजली उत्पादन सुचारू होने से राज्य सरकार को भी उसके हिस्से की बिजली पर्याप्त मात्रा में मिल रही है। सरकार भी दो राज्यों को अपने हिस्से की बिजली बेच रही है। ऊर्जा निदेशालय के अनुसार कुछ और एजेंसियों से बातचीत चल रही है क्योंकि सरकारी हिस्से में पर्याप्त बिजली मौजूद है। परियोजनाओं में उत्पादन प्रभावित होगा तो इसका असर सरकार को भी होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App