लाहुल में परिवार का हुक्का-पानी बंद

By: Jul 5th, 2017 12:15 am

मूलिंग पंचायत प्रधान ने जारी किए फरमान, मेल-जोल रखने वालों पर लगेगा दो हजार रुपए जुर्माना

newsकुल्लू  – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की मूलिंग पंचायत के बरगुल गांव में एक परिवार का हुक्का- पानी बंद कर दिया गया है। 21वीं सदी में जिस तरह से एक परिवार को हुक्का-पानी बंद किया गया है,उससे लाहुल के अन्य लोग भी काफी हैरान हैं। बरगुल गांव की विमला देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि पंचायत प्रधान और कुछ ग्रामीणों ने गांव में ये आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर किसी ने उनके परिवार से बात की तो उसको दो हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सारा विवाद एक पानी को लेकर हुआ है। उक्त परिवार ने गांव की कूहल से पानी की  सप्लाई मांगी तो ग्रामीणों ने उनका हुक्का-पानी ही बंद कर दिया। वहीं, संबंधित पंचायत प्रधान व उनके पति ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पंचायत प्रधान ने अन्य पंचायत के प्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना उनके बेटे को एक सम्मन भी जारी कर पांच जुलाई को पंचायत में हाजिर होने के आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि पंचायत प्रधान अन्य प्रतिनिधियों को विश्वास में क्यों नहीं ले रहे हैं। वहीं, नियमों के अनुसार जिस मामले में प्रधान खुद संलिप्त है उस मामले में प्रधान किसी को नोटिस या सम्मन जारी नहीं कर सकता है। उधर, मूलिंग पंचायत के उपप्रधान दिनेश का कहना है कि पंचायत ने किसी को सम्मन या नोटिस भेजा है,इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही मुझसे इस बारे में पूछा गया है । उधर, लाहुल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा कहते हैं कि इस बारे शिकायत आई है मामले की छानबीन की जा रही है।

कूहल के पानी पर बढ़ा विवाद

मूलिंग पंचायत के बरगुल की पीडि़ता ने बताया कि गांव की कूहल से उन्होंने पानी की सप्लाई मांगी , तो ग्रामीणों ने उनका पानी बंद कर दिया है। इसके अलावा पंचायत प्रधान ने मारपीट भी है।  यही नहीं   उनसे किसी ग्रामीण को भी बात करने पर जुर्माने की धमकी दी है।

बिना कोरम कैसे जारी हुआ सम्मन

जिला पंचायत अधिकारी रणजीत का कहना है कि पंचायत प्रधान कोरम में अन्य प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के बाद ही किसी को सम्मन जारी कर सकता है। अगर किसी प्रधान ने नियमों की अवहेलना कर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App