लोकतंत्र की अचल ज्योति

By: Jul 12th, 2017 12:07 am

लोकतंत्र की अचल ज्योतिदेश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति होंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा उनकी नियुक्ति को मंजूरी दिए जाने के बाद उन्होंने 6 जुलाई को अपना पदभार संभाल लिया है। डा. नसीम जैदी की जगह उन्होंने पद ग्रहण किया है। इस तरह वह देश के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। अचल कुमार ज्योति का जन्म 23 जनवरी, 1953 को हुआ। वह गुजरात कैडर के 1975 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। मोदी के मुख्यमंत्री रहते 2010 में गुजरात में अचल कुमार ज्योति चीफ सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुके हैं और तीन सदस्यों वाले चुनाव आयोग में उनकी नियुक्ति 13 मई, 2015 को हुई थी।  वह गुजरात के तीन जिलों सुरेंद्रनगर, पांचमहल और खेड़ा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भी रहे। गुजरात के कलेक्टर के रूप में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं। गुजरात में वित्त विभाग में रहते हुए दिसंबर, 2006 में उन्होंने ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली की शुरुआत की, जिसे बाद में गुजरात के सभी राज्य, जिला और तहसील कार्यालयों में अपनाया गया।वह 1999 से 2004 तक कांडला पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं। जनवरी 2013 में मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद वह गुजरात राज्य के विजिलेंस कमिश्नर भी रहे।  अचल कुमार ज्योति उद्योग, राजस्व और जल आपूर्ति विभाग में सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। अब ज्योति के नेतृत्व में चुनाव आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव आयोजित कराएगा।  64 वर्षीय ज्योति का 40 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव रहा है। अचल कुमार ज्योति का कार्यकाल लगभग तीन साल का होगा। जब उनकी आयु 65 साल की हो जाएगी, तब उन्हें संविधान के निर्देशों के तहत सेवानिवृत्त होना पड़ेगा। वैसे चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष का होता है या फिर 65 साल की उम्र सेवानिवृत्ति की उम्र है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App