वीरभद्र सिंह माफिया सरकार के लीडर

बंगाणा रेस्ट हाउस में सांसद अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

बंगाणा— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका व इजराईल देशों के दौरे के दौरान हिमाचली टोपी, कांगड़ा चाय, हिमाचली शहद, हिमाचल ब्रेसलेट से वहां के राष्ट्रपति को सम्मानित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में देश बदल रहा है। अब हिमाचल की बारी है। यह बात बुधवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने बंगाणा विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट नेतृत्व के संरक्षण में लूट की खुली छूट है। प्रदेश में माफिया सरकार कार्य कर रही है, जिसका नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कर रहे हैं। कांग्रेस में ईमानदारी कल्चर खत्म हो गया है। कांग्रेस के नेता पद और पैसे के लालच में भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे हैं।  उन्होंने प्रदेश के लिए दिए गए कई प्रोजेक्टों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है। इस दौरान कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजीव कटवाल, कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष बलराम बबलू भी मौजूद थे।

ये लोग हुए भाजपा में शामिल

भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा दपरोह कलां रैली के दौरान ग्राम पंचायत बोहरू प्रधान राकेश कुमार, मंदली प्रधान कमलेश कुमारी, उपप्रधान जसवंत सिंह, वार्ड पंच पुरुषोत्तम सिंह, सीमा देवी, रूप सिंह, शोकत अली, करांत अली, पूर्व वार्ड पंच जुम्मा मोहम्मद, यूसफदीन, कर्मदी, सदीक मोहम्मद, सुनील मोहम्मद, सुनील मोहम्मद, भुल्ला मोहम्मद, मुख्यातयार खां, रशाद मोहम्मद, जान मोहम्मद, बांता राम, सुभाष चंद, रशीद मोहम्मद, अनवर खां, उपप्रधान परोईयां कलां प्रेम चंद शर्मा, ग्राम पंचायत बोहरू सुहान मोहम्मद, सरफदीन, छपरोह खुर्द से विजय कुमार, जोगिंद्र पाल, सुदर्शन सिंह, अमनदीप, गोरख राम, राजेश कुमार सहित अन्य ने भाजपा ज्वाईन की।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !