व्हाट्सऐप पर देखें यू ट्यूब वीडियो

व्हाट्सऐप पर इन दिनों एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जिससे आप यू ट्यूब के वीडियोज को सीधे अपने व्हाट्सऐप के चैट विंडो में देख सकेंगे। मसलन, आपका कोई दोस्त आपको कोई यू ट्यूब वीडियो भेजता है, उसे देखने के लिए आप उस पर टैप करते हैं तो वह वीडियो उसी चैट बॉक्स में प्ले हो जाएगा। टैप करने पर आपके फोन पर अलग से यू ट्यूब ऐप लांच नहीं होगा। यही नहीं, जब यह वीडियो आपके चैट विंडो में प्ले हो रहा होगा, आप उसे जूम कर सकेंगे, फुल स्क्रीन मोड में ले जा सकेंगे और चल रहे प्लेबैक को हटाकर उसी चैट के अन्य मैसेज भी पढ़ सकेंगे। हालांकि, अगर आप किसी चैट में कोई वीडियो देख रहे हैं तो उसे बंद किए बिना दूसरे चैट पर नहीं जा पाएंगे। खबर है कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ आईओएस पर मौजूद है और आईफोन 6 या उससे ऊपर के मॉडल्स पर ही सपोर्ट करता है। ऐप के एंड्रायड और विंडोज फोन क्लायंट्स पर ऐसा कोई टेस्ट नजर नहीं आया है। अगर टेस्टिंग ठीक ठाक रही तो आईओएस यूजर व्हाट्सऐप के नए इन-ऐप यू-ट्यूब प्लेबैक का मजा ले पाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !