शराब-मुर्गा खाकर, पैसे लेकर फरार

 पंचरुखी- सावधान ! कहीं आप भी ठगी का शिकार न हो जाएं। शुक्रवार को पंचरुखी में एक शातिर रात को शराब व मुर्गा खाकर सुबह उन्हीं दुकानदारों को चूना लगाकर फरार हो गया । ठगी का शिकार दुकानदार शातिर की तलाश में है। बात पंचरुखी व पपरोला की है । एक जूतों का होल सेल व्यापारी कुछ दुकानों में ऑडर लेने पहुंचा । उसने अपने साथ जूतों के सैंपल भी लिए थे। शहर में जूते देने वाले बड़े-बड़े व्यापारियों के नाम लेकर दुकानदारों का विश्वास जीत लिया। पंचरुखी के आसपास के शहरों से व्यापारियों से ऑडर लेकर रात को पंचरुखी पहुंच गया व कुछ ओर व्यापारियों से मिला । कारोबारियों से रहने के लिए ठिकाना बुक करवाया व रात को शराब तथा मुर्गा भी डकारा। जूतों के ऑडर बुक करने के साथ सबुह दुकानदारों से एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपए ले लिए। दुकानदारों से पैसे लेकर शातिर 29 जुलाई तक सामान पहुंचाने की बात कह गया । शनिवार को व्यापारियों का समान नहीं पहुंचा तो उन्होंने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। जब कंपनी में संपर्क किया तो पता चला कि वह एक ठग था। कंपनी ने ऐसा कोई कर्मचारी ऑडर लेने के लिए नहीं भेजा था। हालांकि इस ठगी की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है ।