शाहपुर आईटीआई में 130 को नौकरी

शाहपुर —  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शुक्रवार को संपन्न हुए कैंपस साक्षात्कार में नालागढ़ की एक  कंपनी पृथी किचन एप्लांसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 13 व्यवसायों के 130 होनहार युवाओं को एक वर्ष के लिए ट्रेनी के तौर पर नौकरी के लिए चयनित किया है ।  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. एसके लखनपाल ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में विभिन्न व्यवसायों के 292 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पहले 195 प्रशिक्षुओं को शार्टलिस्ट किया गया, फिर पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर 130 प्रशिक्षुओं को चयनित किया गया । उन्होंने बताया  कि 57 आईटीआई पास और 73 उन प्रशिक्षुओं को चयनित किया गया है जो इस बार अपने अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में अपीयर होंगे । इंटरव्यू में फिटर व्यवसाय के 45, इलेक्ट्रीशियन के 49, वेल्डर के 74, एमएमबी के 10, मेकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स के 15, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक के 10, प्लंबर के 10, शीट मेटल वर्कर के 16, टै्रक्टर मेकेनिक के 22 , टर्नर के 11, मशीनिस्ट का एक, आर एंड एसी का एक, सीओई के तीन, कारपेंटर के 16 और कोपा के नौ प्रशिक्षुओं ने भाग लिया । कैंपस इंटरव्यू लेने आए कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि ये एक मल्टी नेशनल कंपनी  है । सभी  चयनित युवाओं को 7250 रुपए मासिक वेतन के अलावा रियायतीदर पर भोजन,   परिवहन, वर्दी,  बोनस  व छुट्टियां दी जाएंगी ।  इन सभी युवाओं की ज्वाइनिंग इस माह की 10 व 15 तारीख को और  अंतिम सेमेस्टर में अपीयर होने वाले प्रशिक्षुओं की ज्वाइनिंग अगस्त माह के दूसरे हफ्ते में कंपनी के नालागढ़ स्थित प्लांट में होगी ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !