शिमला सचिवालय में कल से भूख हड़ताल पर बैठेंगे आउटसोर्स कर्मी

 रिकांगपिओ— आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ किन्नौर इकाई की बैठक शनिवार को रिकांगपिओ में अध्यक्ष कमल नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला में आउटसोर्स में लगे समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से आउटसोर्स कर्मचारियों के  लिए उचित नीति लागू न करने पर रोष प्रकट किया गया। बैठक में सभी ने एकजुटता के साथ आउटसेर्स कर्मचारियों के साथ भदा मजाक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी तीन जुलाई से सरकार की अनदेखी के खिलाफ सचिवालय शिमला के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। अध्यक्ष कमल नेगी ने कहा कि नीति बनाने के नाम पर सरकार ने अफसरशाही के साथ मिलकर आउटसोर्स कर्मियों को ठगा है। सरकार ने पहले आउटसोर्स कर्मियों को नीति के तहत अनुबंध में लाने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार आउटसोर्स कर्मियों को कार्यस्थिति को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महज नीति बनाने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एक नोटिफिकेशन के जरिए सभी कर्मचारियों को कौशल विकास निगम के तहत विभिन्न विभागों में तैनात कर सकती थी इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है, मगर सरकार इस पर जरा भी संजीदा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण से मुक्त ही नहीं करना चाहती है।