शेयर बाजार का नया रिकार्ड

सेंसेक्स 216.98 अंक छलांग लगाकर सबसे ऊंचे स्तर पर

मुंबई— अधिकांश एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों की बदौलत सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 216.98 अंक की छलांग लगाकर 32245.87 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.15 अंक चढ़कर 9966.40 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। दूरसंचार, आईटी, टेक और एफएमसीजी समूहों में रही लिवाली के दम पर बीएसई का सेंसेक्स 71.33 अंक की बढ़त लेता हुआ 32100.22 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 32058.33 अंक के निचले स्तर तक गया और बेहतर तिमाही परिणामों के कारण निवेशकों की धारणा मजबूत होने से यह 32320.86 अंक के बीच कारोबार के अब तक रिकार्ड स्तर पर पहुंचा। भारती एयरटेल, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से यह गत दिवस की तुलना में 0.68 प्रतिशत यानी 216.98 अंक की बढ़त के साथ 32245.87 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी  भी 21.55 अंक की तेजी के साथ 9936.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9919.60 अंक के निचले स्तर और 9982.05 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ कारोबार समाप्ति के समय गत दिवस के मुकाबले 0.52 प्रतिशत यानी 51.15 अंक उछलकर 9966.40 अंक की नयी बुलंदी पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर निफ्टी 10,000 के जादुई अंक को छूने से थोड़ा ही पीछे रहा। निफ्टी की 51 में से 29 कंपनियां हरे निशान में और शेष 22 लाल निशान में बंद हुई। बीएसई में कुल 2909 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !