श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले पर विहिप गुस्सा

By: Jul 12th, 2017 12:01 am

शिमला— विश्व हिंदू परिषद ने अमरनाथ के श्रद्धालुओं पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को प्रदेश भर में आतंकवादके खिलाफ  विरोध प्रदर्शन कर व राष्ट्रपति को  उपायुक्त,एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर अपना रोष प्रकट किया।  बजरंग दल प्रांत संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि शिमला में भी उपायुक्त शिमला के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। राजेश शर्मा ने कहा कि देश में आतंक को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जा सकता।  जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाए के लिए सेना को खुली छूट दी जानी चाहिए तथा जो लोग आंतकवादियों का समर्थन करते हैं, उनके साथ भी आतंकियों जैसा बर्ताव किया जाना चाहिए।  इस मौके पर भारतीय गोवंश संरक्षण एवं संवर्द्धन परिषद के प्रदेश संयोजक राम ऋषि भारद्वाज, व्यापार मंडल से राजकुमार, समाज सेवक आशुतोष, अशोक कुकरेजा, स्थानीय पार्षद किरण वाबा, भारती सूद, रूपा शारदा, गौरव शर्मा, राजेश वर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक अजय सूद, सुनील जसवाल, हिंदु हेल्पलाइन के प्रदेश संयोजक रमण वर्मा तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App