सतलुज में कैंटर संग बहा ड्राइवर

By: Jul 25th, 2017 6:55 pm

news बरमाणा- सलापड़ से बरमाणा की ओर आ रहा एक कैंटर (गाड़ी) चालक सहित मंगलवार तड़के उफनती सतलुज नदी में समा गया, जिनका मंगलवार शाम तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है। कैंटर चालक की तलाश को गोताखोरों की टीम सतलुज नदी के पानी के तेज बहाव में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के पौने बजे बरमाणा के समीप सलापड़ की ओर से आ रहा एक कैंटर चालक सहित सतलुज नदी में गिर गया। पुलिस के मुताबिक नदी में गिरे कैंटर को राकेश कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवासी सूरजपुर सरकाघाट चला रहा था। मंगलवार तड़के करीब पौने एक बजे कैंटर सलापड़ से बरमाणा की ओर आ रहा था, तो उसके कैंटर ने सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी को भी टक्कर मार दी। चालक ने कैंटर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कैंटर चालक सहित लुढ़कता हुआ करीब 200 फुट नीचे सतलुज नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि कैंटर तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था। हादसे की सूचना पाकर बरमाणा थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने सुंदरनगर से गोताखोरों को बुलाया तथा बिलासपुर फायर बिग्रेड को भी इसकी सूचना दी। मौके पर गोताखोरों तथा फायर बिग्रेड की टीम ने कैंटर व चालक को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सतलुज नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण उनका कोई पता नहीं चल पाया है। लिहाजा, समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों की टीम सतलुज नदी में लापता चालक व ट्रक की तलाश में जुटी हुई थी। उधर, थाना प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के बरमाणा के समीप एक कैंटर चालक सहित सतलुज नदी में समा गया। चालक तथा कैंटर की तलाश को गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया है। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण उनका अभी तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App