सरकारी नहीं, प्राइवेट बसों में सफर

नादौन – प्रदेश सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि स्कूल के खुलने तथा छुट्टी होने के समय नादौन के लिए विभिन्न कस्बों से मिलाने वाली सड़कों पर उस समय एक भी सरकारी बस उपलब्ध नहीं है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश भर में इन स्कूलों के लगने के लिए सुबह साढ़े आठ बजे तथा छुट्टी के लिए दोपहर दो बजकर 40 मिनट का समय तय कर रखा है। इसके चलते यदि परिवहन विभाग अपने रूटों को इस समय पर चलाए, तभी इस निःशुल्क बस सुविधा का लाभ बच्चों को मिल सकता है। विद्यार्थियों के अभिभावकों कुशल, मंगल सिंह, अश्वनी, राकेश, अशोक, सुमन, जसवीर, जोगेंद्र, प्रताप, नीलम, सरिता, कुसम, सुनीता, रजनी, आदि ने बताया कि स्कूल टाइम पर धनेटा, हमीरपुर, ज्वालामुखी, सुजानपुर, अंब की तरफ से आने वाली सड़कों पर एक भी एचआरटीसी की बस सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि निजी बसों के परिचालक स्कूल में छुट्टी के समय इन विद्यार्थियों से पूरा किराया वसूलने के बावजूद अभद्र व्यवहार करते इन सीटों से हटाकर बसों से उतार देते हैं और उन्हें तभी बस पर चढ़ने दिया जाता है जब बस पूरी सवारियों से भर जाती है। परिवहन मंत्री जीएस बाली से बात करने पर उन्होंने बताया कि शीघ्र इस समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !