सरवाइकल ने जकड़ा हमीरपुर

हमीरपुर —  क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में सरवाइकल पीडि़तों की तादाद अचानक बढ़ गई है। इन दिनों लोग सरवाइकल की चपेट में आकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल में हड्डियों व मासपेशियों में दर्द से पीडि़तों की संख्या में भी अचानक से बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को अस्पताल में सरवाइकल पीड़ीत के 15 नए मरीज उजागर हुए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल के अस्ति रोग विशेषज्ञ डा. रमेश चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दौड़भाग भरी जिंदगी के बीच घंटों मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर के इस्तेमाल से लोगों पर सरवाइकल का दर्द भारी पड़ रहा है। मोबाइल और कम्प्यूटर पर घंटों जूझने के कारण युवा पीढ़ी भी तेजी से सरवाइकल की गिरफ्त में आ रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल की रोजाना होने वाली ओपीडी में 15 से 20 फीसदी मरीज सरवाइकल से पीडि़त होते हैं। डा. चौहान ने बताया कि आज के दौर में युवा वर्ग दिन भर मोबाइल, लैपटॉप आदि पर चिपका रहता है। घंटों मोबाइल, लैपटॉप देखते रहने से सीधे बैठ पाना संभव नहीं हो पाता। इन चीजों के इस्तेमाल से कुछ देर बाद गर्दन झुककर लोग व्यस्त हो जाते हैं। यहीं गलत आदत लोगों को बीमारियों का शिकार बना रही है। मौजूदा समय की बात करें, तो 20 से 30 साल की उम्र में युवक-युवतियों में सरवाइकल की बीमारी ज्यादा तेजी से फैल रही है। इसके अलावा लंबी दूरी पर बाइक आदि पर सफर करने से भी सरवाइकल लोगों पर हावी हो रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !