सांप के काटने से मासूम की मौत

By: Jul 28th, 2017 5:50 pm

LOGO1जसूर- उपमंडल नूरपुर की पंचायत छतरोली में सर्पदंश से एक 11 वर्षीय बालक मयूर मेहरा पुत्र रणजीत सिंह की मौत हो गई । गुरुवार सुबह अपने माता-पिता के साथ बेड पर सोए मयूर को सांप ने डंस लिया, लेकिन बच्चे को सांप के काटने का पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद जब रणजीत सिंह ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार होने लगे तो उन्होंने कमरे में सांप को देखा और उसे मार दिया। गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब बच्चे के शरीर पर जहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। परिजन उसे तुरंत नूरपुर अस्पताल ले आए। डाक्टरों द्वारा जहरीले सांप के काटने की पुष्टि की गई। प्राथमिक उपचार के बाद मयूर को टांडा रैफर किया गया। टांडा में इलाज के दौरान दोपहर को बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार को छतरोली के जब्बर खड्ड स्थित श्मशानघाट में बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार में विधायक अजय महाजन ने शामिल होकर पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया तथा नियमानुसार पीडि़त परिवार की हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव सुशील मिंटू , जिला युकां सचिव विजय सेन, पंचायत समिति नूरपुर के अध्यक्ष संदेश डढवाल, पंचायत प्रधान माधो राम सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App