सात जिलों के एसपी समेत 13 पुलिस अधिकारी बदले

By: Jul 22nd, 2017 8:03 pm

newsशिमला  – प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित 13 पुलिस अधिकारियों को बदला है। सरकार की ओर जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की कमान अब एसपी रमेश चंद्र छाजटा को सौंपी गई है। कांगड़ा के एसपी संजीव कुमार गांधी को अब बद्दी लगाया गया है। बद्दी में तैनात एसपी बशेर सिंह इसी माह सेवानिवृत हो रहे हैं। नए संजीव गांधी एसपी पहली अगस्त को बद्दी का कार्यभार संभालेंगे, वहीं, विजिलेंस में तैनात रमेश चंद्र छाजटा भी अगले माह ही कांगड़ा एसपी का पद संभालेंगे। इनके अलावा विजिलेंस में तैनात एसपी मोहित चावला को एसपी सोलन लगाया गया है, जबकि सोलन की एसपी अंजुम आरा को एसपी क्राइम शिमला लगाया गया है। शिमला में एसपी क्राइम के पद पर तैनात अशोक शर्मा, अब मंडी के नए एसपी बनाए गए हैं। मंडी में तैनात प्रेम चंद ठाकुर को एसपी मुख्यालय लगाया गया है। सरकार ने लाहुल-स्पीति के एसपी रमन कुमार मीणा को एसपी हमीरपुर लगाया है, जबकि हमीरपुर में तैनात अजय बौद्य अब एसपी ऊना के पद पर भेजे गए हैं। ऊना में मौजूदा समय में तैनात एसपी अनुपम शर्मा को कमांडेंट होमगार्ड्स हमीरपुर के पद पर भेजा गया है। इनके अलावा एडिशनल एसपी कांगड़ा गौरव सिंह को एसपी लाहुल-स्पीति लगाया गया है। कुल्लू के एसपी पदम चंद को प्रथम बटालियन जुंगा में कमांडेंट लगाया गया है, जबकि वहां तैनात शालिनी अग्निहोत्री अब कुल्लू की एसपी होंगी। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में तैनात शुभ्रा तिवारी को एआईजी मुख्यालय लगाया गया है। यह पद गुरदेव शर्मा के किन्नौर को एसपी लगाने के बाद खाली चल रहा था। गौर रहे कि इससे पहले सरकार ने तीन जिलों, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के एसपी बदल दिए थे। हालांकि ये तबादले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किए गए हैं, लेकिन इनमें से कुछ अफसरों को अभी ज्यादा समय नहीं हुया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App