सिग्नेचर से पैदल चलो, स्वस्थ रहो का संदेश

मंडी – प्रदेश की पहली वॉकथान आयोजित करने के बाद मंडी पुलिस ने अब हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगों को मंडी शहर में जागरूक करने का निर्णय लिया है। बता दें कि मंडी पुलिस ने पैदल चलो मंडी, स्वस्थ रहो मंडी का नारा दिया है, जिसके तहत लोगों को शहर में पैदल चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि शहर से बढ़ते वाहनों के दबाव को कम किया जा सके। इसी कड़ी में मंडी पुलिस ने शनिवार को सेरी मंच पर राष्ट्रीय 108 एंबुलेंस सेवा योजना के साथ मिलकर एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। इस मौके पर एडिनशल एसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश किया और लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम सप्ताह में एक बार मार्केट में आएं या सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय आएं तो बिना वाहनों के आएं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम न केवल बढ़ते यातायात को कम कर सकते हैं, बल्कि पैदल चलने की आदत डालकर न केवल शहर में लोगों को सुविधा होगी। वहीं पर्यावरण को भी बचाया जा सकेगा। इस मौके पर डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य क्लीन, सेफ व हैल्दी मंडी बनाना है। सप्ताह में एक बार हम अपने वाहनों का प्रयोग बाजार आने के लिए कम करके न केवल पैदल चलने का अभ्यास डाल सकेंगे बल्कि प्रदूषण की मार कम कर स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मंडी पुलिस शहर में साइकिल का प्रयोग कर पैट्रोलिंग भी शुरू करेगी।