सिरमौर में खुलेंगी दस क्रिकेट अकादमी

नाहन – सिरमौर जिला क्रिकेट संघ शीघ्र ही नाहन में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संगठन के मार्गदर्शन में क्रिकेट को पदोन्नत्ति देने के लिए सिरमौर में दस क्रिकेट अकादमी खोलेगा। इस बात का खुलासा जिला सिरमौर क्रिकेट संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने नाहन में जारी एक बयान में किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संगठन क्रिकेट के उत्थान में लगातार प्रयास कर रहा है। इस दिशा में एचपीसीए सिरमौर जिला में भी दस क्रिकेट अकादमी खोलेगा। इसके लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संगठन द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी तथा प्रत्येक अकादमी में दो सीमेंट की विकेट भी बनाई जाएंगी। बब्बी ने कहा कि प्रत्येक अकादमी में कम से कम 20 खिलाड़ी होने चाहिए। इसके लिए स्कूलों व पंचायतों से उन्होंने आग्रह किया कि एक छोटा सा मैदान जिसमें दो सीमेंट की पिच व गेंदबाज को दौड़ने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो ऐसे स्थानों से आवेदन सिरमौर जिला क्रिकेट संघ के महासचिव को भेजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैदान में पर्याप्त स्थान के साथ-साथ संबंधित स्कूल व पंचायत का अनापत्ति पत्र, मैदान का कुल क्षेत्रफल व फोटो सहित तीन अगस्त से पहले जिला क्रिकेट संघ के सचिव के पास आवेदन किया जाना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !