सुंदरनगर में दस लाख की ठगी

By: Jul 22nd, 2017 8:04 pm

newsदुबई भेजने के नाम पर सुंदरनगर के दस युवा कबूतरबाजी का शिकार हुए हैं। दुबई भेजने के नाम पर एजेंट ने दस लाख रूपये की ठगी युवाओं के साथ की है। लेकिन दुबई में नौकरी पर नहीं लगाया गया है। इस संदर्भ में पीडि़त युवाओं ने बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर में थानेदार से शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडि़त युवाओं की शिकायत पर बीएसएल कलोनी के ही एक विदेश भेजने वाले स्थानीय एजेंट को उसके संगीन साथियों की टीम संग को थाने तलब किया है और बयान कलमबद्ध किए गए। पीडि़त युवाओं ने पुलिस को बताया कि स्थानीय एजेंट द्वारा उन्हें दुबई भेजने के नाम पर 80 से 90 हजार रूपये लिए थे। लेकिन आज दिन तक युवाओं को दुबई नौकरी करने  के लिए नहीं भेजा गया। जब एजेंट पर दबाव बनाया गया तो दिल्ली स्थिति इस काम में मध्यस्थता कर रहे मुख्य एजेंट ने फर्जी वीजा बनाकर भेज दिया। जिसकी पड़ताल करने पर विदेश मंत्रालय की साइट पर कोई भी अता पता नहीं पाया गया। यह प्रभावित युवा पुंघ, डिनक, जुगाहण, डिनक, डुगराई, कनैड़ समेत सुंदरनगर से संबंध रखते है। पुलिस के अनुसार स्थानीय एजेंट ने अढ़ाई लाख के करीब कुछ युवाओं को नकद पैसे वापिस भी कर दिए है। लेकिन अधिकतर युवाओं को चैक के माध्यम से जो भुगतान किए गए है। वर्तमान में यह चैक बाउंस पाए गए हैं। ऐसी सूरत में एजेंट स्वयं ही कानूनी प्रक्रिया में फंस गया है। पीडि़त युवाओं ने वकील के माध्यम से नेगोशेवल इंस्टुरूमेंट एक्ट के तहत एजेंट के खिलाफ केस कोर्ट में दायर कर दिया है। वहीं कोर्ट की ओर से एजेंट को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। जिसके तहत पुलिस नॉन वेलएबल आरैट वारंट के तहत स्थानीय एजेंट को कोर्ट के निर्देश के  तहत पुलिस हिरासत  में लेने की तैयारियों में है। पुलिस स्थानीय एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए तमाम प्रक्रिया पूरी करने की तैयारियां कर ली है। उधर डिप्टी एसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह के बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर के थानेदार एसआई रामकृष्ण ने बताया कि जल्द ही इस मामले में संलिप्त स्थानीय एजेंट एनवीए के तहत पुलिस हिरासत में होगा। सारे सबूत जुटा लिए गए है। कोर्ट के निर्देश मिलते ही आगामी कार्यवाही एजेंट के खिलाफ अमल में लाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App