सुजानपुर मैदान में लगेंगे छायादार पौधे

सुजानपुर  —  सुजानपुर ग्राउंड के चारों ओर हवा एवं छायादार पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही ग्राउंड के भीतर बनाए गए कूड़ा डंपिंग साइट को यहां से हटवाया जाएगा, ताकि ग्राउंड की सुंदरता और निखरे। ये निर्देश एसडीएम सुजानपुर विजय कुमार धीमान ने नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सुजानपुर ग्राउंड की पूरे प्रदेश में अलग पहचान है। इसके लिए इसकी सुंदरता से किसी भी तरह का खिलवाड़ सहन नहीं होगा। इसे बचाने और इसकी सुंदरता को और बढ़ाने के मध्य नजर व्यापक कदम उठाए जाएंगे। नगर परिषद कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में ईओ नगर परिषद विजय कुमार शर्मा, सैनिक स्कूल रजिस्ट्रार, नगर परिषद कर्मी, पार्षद सहित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने बताया कि ग्राउंड के अंदर जो डंपिंग साइट नगर परिषद ने बना रखी है, उसे शीघ्र ही यहां से शिफ्ट करें व अन्य स्थान ढूंढकर डंपिंग साइट बनाएं। उन्होंने बताया कि मध्य ग्राउंड में जो लावारिस पशु घूमते हैं, उनकी आवाजाही कम हो, ग्राउंड के मुख्य रास्तों को बंद करें, रास्ते इस तरह बनाएं कि उसमें आमजन की आवाजाही प्रभावित न हो, जहां पर हो सके गेट लगवाएं, पूरे ग्राउंड के चारों तरफ पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें नगर परिषद के साथ-साथ स्थानीय जनता भी जन सहभागिता दिखाएगी। लोगों को पौधे विभाग मुहैया करवाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा। सफाई व्यवस्था पर निर्देश देते हुए अधिकारी ने कहा कि शहर की सारी सफाई का जिम्मा नगर परिषद को है। ऐसे में नगर परिषद सफाई व्यवस्था में तेजी लाएं। लोग अपने दुकान, मकान व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अंदर-बाहर कूड़ादान रखें। जब नगर परिषद की गाड़ी कूड़ा उठाने आए, तो उसमें यह कूड़ा डाल दें, ताकि  शहर पूरी तरह स्वस्थ हो। मुख्य बस स्टैंड पर जो लोक निर्माण विभाग की नाली पानी से भरी रहती है और हलकी बारिश होने के बाद लबालब बहते हुए साथ लगती दुकानों को नुकसान पहुंचाती है। इसके लिए संबंधित विभाग को शीघ्र नए सिरे से नाली बनाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसडीएम सुजानपुर ने मध्य ग्राउंड व ग्राउंड के चारों तरफ  का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद टीम सैनिक स्कूल रजिस्ट्रार, वन विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !