सैनधार के लिए चले ‘लास्ट लोकल’

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के सैनधार के लिए एचआरटीसी की सायं के समय के लिए बस सेवा की मांग जोर पकड़ रही है। वहीं आधा दर्जन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ददाहू से पराड़ा अथवा बड़ू साहिब के लिए ददाहू से सवा पांच बजे निगम की बस सेवा को चलाया जाए, ताकि आधा दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिले। इसके लिए पंचायतों ने बाकायदा पंचायतों के प्रस्ताव पारित कर रेणुका के विधायक विनय कुमार तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिरमौर, आरटीओ सिरमौर को सौंप दिए हैं, मगर आरएम नाहन निगम रशीद मोहम्मद शेख का कहना है कि सिरमौर डिपो में बसों और स्टाफ की कमी चल रही है जिसके चलते उक्त मांगों को फिलहाल पूरा नहीं किया जा सकता है। बसों की उपलब्धता और स्टाफ मिलने पर ही बस सेवा को चलाया जा सकता है। उधर, पंचायत प्रधान पनार लक्ष्मी देवी, रामदत्त प्रधान कोटला मोलर, लखीराम, बाबूराम इत्यादि का कहना है कि ददाहू से पराड़ा अथवा बड़ू साहिब के लिए कोई भी सरकारी बस सेवा तीन बजे दोपहर के बाद नहीं है, जिसके चलते लोगों को तीन बजे के बाद निजी वाहनों में सफर कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। लोगों ने ददाहू से सायं छह बजे चल रही प्राइवेट बस सेवा पर भी भरोसा नहीं जताया है तथा निगम की ही बस सेवा को संचालित करने की मांग की है, ताकि सुबह के समय उचित समय पर कार्यालय तथा जिला मुख्यालय के लिए लोगों को पहुंचा जा सके। बता दें कि सीपीएस विनय कुमार द्वारा धारटीधार में सरकारी बस सेवा मुहैया करवाने के बाद सैनधार में भी निगम की बस सेवा को संचालित करने की मांग लगातार की जा रही है। वहीं सैनधार के लोग सीपीएस से उम्मीदें लगाए बैठे हैं। बता दें कि रेणुका विधानसभाकी भौगोलिक परिस्थिति के मुताबिक यहां पर अब सड़कों का जाल बिछ जाने के बाद पंचायतों और गांव स्तर पर सरकारी बसों को चलाने की मांग की जा रही है। हालत यह है कि संपर्क मार्गों पर तथा मुख्य सड़क से क्षेत्र जुड़ने से तथा बसों की सीमित सेवा होने से ओवरलोडिंग आम बात हो रही है। लिहाजा अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की संख्या बढ़ाया जाने की मांग लगातार की जा रही है। वहीं परिवहन अधिकारी बसों की कमी का हवाला भी दे रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !