सोलन अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन

By: Jul 2nd, 2017 12:20 am

दो मरीजों की मौत से गुस्साए परिजनों ने डाक्टरों पर जड़ा लापरवाही का आरोप

newsसोलन— क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में शनिवार की सुबह दो मरीजों की मौत के बाद हंगामा हो गया। मृतकों के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एक ही दिन में दो मरीजों की अचानक मौत ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।   जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल में शनिवार सुबह जमकर हंगामा हुआ।  बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को जौणाजी में  17 साल की युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके चलते उक्त लड़की को उसे  उपचार के लिए लाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसका उपचार किया गया लेकिन शनिवार रात को लड़की की तबीयत अचानक बिगड़ गई लड़की के परिजनों ने डाक्टर से उसे शिमला रैफर करने के लिए कहा, लेकिन डाक्टर द्वारा उस लड़की को रैफर नहीं किया गया। जिसके चलते शनिवार सुबह उस लड़की की मौत हो गई।  मृतक लड़की की दादी पुष्पा शर्मा तथा चाचा  जय प्रकाश, किरण ने बताया कि जब उनकी पोती की सुबह तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने डाक्टरों को उसे रैफर करवाने के लिए कहा लेकिन डाक्टर ने लड़की को रैफर नहीं किया और उनके साथ बदतमीजी की।  उन्होंने अस्पताल प्रशासन से अपील की है कि हर ओपीडी में कैमरे लागए जाने चाहिए ताकि मरीजों व तीमारदारों से डाक्टरों द्वारा की जा रही बदतमीजी कैमरे में कैद हो सके। वहीं अस्पताल में हुई दूसरी मौत भी विभाग की लापरवाही से हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को कोटलानाला से 26 वर्षीय युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया रात में उसकी तबीयत बिगड़ी तो कोई भी डाक्टर उसे देखने के लिए वार्ड में नहीं पहुंचा। वार्ड में मौजूद बहादुर सिंह ने बताया कि रात को लड़का दर्द के चलते करीब एक घंटे तक चिल्लाता रहा, लेकिन कोई भी डाक्टर युवक को देखने नहीं आया जिसके चलते उस युवक की भी जान चली गई। चिकित्सा अधीक्षक महेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में शनिवार को दो मरीजों की मौतें हुई हैं इससे डाक्टरों की कोई भी लापरवाही नहीं है ,डाक्टरों द्वारा मरीजों को बचाने के लिए पूरी कोशिश की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App