सोलन जिला में बरसात ने बहाए तीन करोड़

सोलन — जिला भर में हो रही बारिश की वजह से लोक निर्माण विभाग को 12 दिनों में तीन करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। कई संपर्क व मुख्य मार्ग पर ढंगे आदि ढह जाने की वजह से विभाग को सबसे अधिक क्षति पहुंची है। इसके आलावा अधिकत्तर संपर्क मार्ग पर बारिश की वजह से टायरिंग उखडऩी शुरू हो चुकी है, जिसकी वजह से भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में नुकसान का आंकड़ा काफी अधिक बड़ सकता है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष मानूसन के दिनों में लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक नुकसान होता है। बीते वर्ष भी विभाग को भारी बारिश की वजह से करीब 25 करोड़ रूपए का नुकसान झेलना पड़ा था। जिला भर में कई स्थानों पर विभाग के सड़के क्षतीग्रस्त हुई थी। इस वर्ष फिर से मानसून आते ही नुकसान का मीटर घूमना शुरू हो गया है। मात्र 12 दिनों में हुई बारिश की वजह से विभाग को अब तक करीब तीन करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सबसे अधिक नुकसान जिला के नालागढ़ मंडल में हुआ है। नालागढ़ में अब तक 1.11 करोड़ रुपए का नुकसान बारिश की वजह से हो चुका है। इसके आलावा सोलन, अर्की व कसौली मंडल में भी करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान विभाग को झेलना पड़ा है। जिला भर में लोक निर्माण सोलन के अधीन करीब तीन हजार किलोमीटर सड़कें हैं। इसमें से एक हजार किलोमीटर से अधिक सड़कें बारिश की वजह से प्रभावित हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सबसे अधिक नुकसान सड़कों के किनारे ढंगे ढहने व टायरिंग उखडऩे की वजह से हुआ है। इसके आलावा कई मार्ग पर बारिश की वजह से मलबा भी आ जाता है जिसकी वजह से भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि जिला की सभी सड़कों पर यातायात सुचारू रखा गया है। लोक निर्माण विभाग ने करीब एक हजार से अधिक कर्मचारी विभिन्न मार्ग पर तैनात कर रखे हैं। इसी प्रकार एक दर्जन से अधिक जेसीबी भी विभिन्न क्षेत्रों में हमेशा तैयार रहती हैं। सूचना मिलते ही नजदीकी क्षेत्र से जेसीबी को मौके पर भेज दिया जाता है। यही वजह है कि अभी तक बारिश के दिनों में कोई भी मार्ग अवरुद्ध नहीं हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता अजय गुप्ता का कहना है कि बारिश से हो रहे नुकसान की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है।