स्कॉलर्स होम स्कूल के चार खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के जामनीवाला स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के चार खिलाडि़यों का बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शिमला पहुंच चुके हैं। स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक रोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई है जो आगामी 29 जुलाई तक चलेगी। प्रतियोगिता शिमला के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रही है। इससे पहले जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बीते 22 और 23 जुलाई को नाहन में हुआ था। इसमें अंडर-19 ब्वायज इवेंट में पांवटा के सौरभ शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 ब्वायज की प्रतियोगिता में पांवटा के सौरव शर्मा ने पहला स्थान व अभय शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार पांवटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी सौरभ शर्मा, अभय शर्मा, गगन सोनी और अक्षत अग्रवाल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। विद्यालय के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग व प्रधानाचार्य अंजू अरोड़ा ने खिलाडि़यों को व शारीरिक प्रशिक्षण रोहित शर्मा को हार्दिक बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !