स्टूडेंट टेलेंट रिवार्ड टेस्ट पहली अक्तूबर को

कोटा— रेजोनेंस द्वारा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत करने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित परीक्षा ‘स्टूडेंट टेलेंट रिवार्ड टेस्ट’ आगामी पहली अक्तूबर को देश के लगभग 100 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर होगी। कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रस्तावित इस परीक्षा के आधार पर दो करोड़ रुपए से अधिक के 4200 पुरस्कार दिए जाएंगे। रेजोनेंस के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में शुरू हुई उक्त परीक्षा का यह सातवां संस्करण है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन दस सितंबर तक कराया जा सकेगा। परीक्षा का परिणाम पहलीं नवंबर को घोषित होगा। रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर ‘स्टार्ट’ के पोस्टर का विमोचन भी किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !