स्वाइन फ्लू-पीलिया का खतरा

By: Jul 8th, 2017 12:40 am

टीएमसी पहुंचा पंचरुखी का केस

newsटीएमसी – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में स्वाइन फ्लू का नया मामला सामने आया है। बीमारी से पीडि़त व्यक्ति पंचरुखी का रहने वाला बताया जा रहा है। टीएमसी अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बारे में जिले के स्वास्थ्य महकमे को सूचित कर दिया गया है। स्वास्थ्य महकमे की ओर से एक टीम पीडि़त के घर रवाना कर दी गई है। मरीज का टांडा अस्पताल में उपचार जारी है। डाक्टरों की टीम उस पर नजर रखे हुए है। जानकारी के अनुसार पंचरुखी के एक व्यक्ति को बीमारी की हालत में टीएमसी लाया गया था। यहां टेस्ट के दौरान उसकी एच1-एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। टीएमसी में उसे सीसीयू में रखा गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कांगड़ा के सीएमओ आरएस राणा ने बताया कि टीएमसी अस्पताल प्रशासन की ओर से हमें स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम पीडि़त के घर भेजी जा रही है। पीडि़त व्यक्ति के परिवार के बाकी सदस्यों को टैमीफ्लू पिलाई जाएगी। साथ ही पता किया जाएगा कि वह व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में कैसे आया।

मनाली-सराज के बच्चों को जांडिस

कुल्लू, थुनाग – मनाली-सराज विधानसभा क्षेत्र में मानसून के साथ पीलिया ने पांव पसार लिए हैं। मनाली घाटी में पीलिया के प्रवेश से हड़कंप मच गया है। राइट बैंक के 17 मील से लेकर मनाली तक का क्षेत्र इस चपेट में है। डोभा, बरोड़, पारसा, गधेरनी क्षेत्र में रहने वाले बच्चे अधिक प्रभावित हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पीलिया के दो ही मामले सामने आने की पुष्टि की है, लेकिन घाटी के 100 से अधिक बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं। पीलिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और आईपीएच विभाग हरकत में आ गए हैं। मनाली एसडीओ योगेश कपूर ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पीने के पानी की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर सराज की ग्राम पंचायत बागाचनेगी में एक दर्जन से ज्यादा मरीज पीलिया की चपेट में आ गए हैं। यहां भी पीलिया की चपेट में अधिकतर बच्चे हैं। बागाचानेगी के गांव देयउल, चौहोट, बागा में पीलिया के करीब एक दर्जन मरीज हैं। इसमें कुछ लोगों ने मंडी अस्पताल में भी चैकअप करवाया है। विशेषज्ञों ने बरसात में ज्यादातर उबला हुआ पानी पीने की सलाह लोगों को दी है। हालांकि प्रशासन बरसात में बीमारियों के लिए अलर्ट हो चुका है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App