हरियाणा के एक पीएसओ ने वकील पर तानी पिस्तौल

हाई कोर्ट में पार्किंग को लेकर पनपा विवाद

शिमला  – हिमाचल हाई कोर्ट के पास स्थित पार्किंग में हरियाणा से आए एक जज के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) द्वारा शिमला के एक वरिष्ठ वकील पर पिस्तौल तानने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया, मगर काफी समय तक वहां माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन इस तरह खुलेआम पिस्तौल तानना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। शिमला के हाई कोर्ट परिसर के समीप बनी पार्किंग में जज के पीएसओ और एक वरिष्ठ वकील के बीच विवाद हो गया। यह पार्किंग हाई कोर्ट की है और यहां वकील अपने वाहन पार्क करते हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद करीब अढ़ाई बजे हरियाणा के नंबर का एक वाहन वहां पार्क किया जा रहा था। इसका एक वरिष्ठ वकील ने विरोध किया, क्योंकि यह पार्किंग केवल वकीलों के लिए ही बनाई गई है। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई और पीएसओ आग बबूला हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएसओ ने एक वकील पर पिस्तौल तान दी। इस घटना से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। इसकी सूचना मिलने पर वकील वहां एकत्र हो गए। वे इस घटना को लेकर काफी रोष में दिखे। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को भी दी गई और डीएसपी मुख्यालय राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो गई थी। बताया जा रहा है कि संबंधित जज ने वकील के साथ बातचीत कर दोनों के बीच समझौता करवा दिया।