हरोली के सलोह में घर-गोशालाएं जलमग्न

By: Jul 12th, 2017 5:38 pm

newsस्टाफ रिपोर्टर, हरोली-हरोली क्षेत्र के सलोह गांव में उफनती खड्ड की बाढ़ का पानी अनियंत्रित होकर दलित बस्ती में जा घुसा। इससे रिहायशी मकान जलमग्र हो गए। पशुशालाएं पानी से भर गई। वहीं, खेतों में भी पानी खड़ा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों का काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को बारिश होने से सलोह खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। देखते ही देखते खड्ड का पानी पुलियों के पास से अनियंत्रित होकर दलित बस्ती में जा घुसा, जिससे वहां पानी भर गया। प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने इस खड्ड में पुलियों को गलत तरीके से लगाया है, जबकि मौका पर ग्रामीणों ने पुलियों को सही तरीके से लगाने का आग्रह किया था, लेकिन विभाग ने अपनी मनमर्जी करते हुए पुलियों को लगा दिया। गलत ढंग से लगाई इन पुलियों के कारण ही खड्ड का पानी अनियंत्रित होकर दलित बस्ती में घुसा है। उन्होंने कहा कि इस बाढ़ से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। रिहायशी मकानों में पानी खड़ा होने के चलते उन्हें अब रहने की जगह भी नहीं रही है। वहीं, पशुओं को बांधने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि लोक निर्माण विभाग को हिदायत जारी कर सलोह खड्ड में पुलियों को सही तरीके से लगाने के आदेश तत्काल जारी किए जाएं, अन्यथा ग्रामीण विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोलने के लिए विवश हो जाएंगे। ग्राम पंचायत प्रधान सलोह मधु बाला ने कहा कि खड्ड में बाढ से हुए नुकसान के बारे में लोक निर्माण विभाग हरोली को अवगत कर दिया गया है। उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हरोली विजय पराशर ने कहा कि मौका का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। सलोह में अनियंत्रित खड्ड की बाढ़ से अनूप कुमार, लाली कुमार, लोहारी लाल, गुरमेल चंद व जीत राम आदि का लाखों का नुकसान हुआ हैं। पीडि़तों ने नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App