हरोली में सवा क्विंटल चूरा-पोस्त पकड़ी

By: Jul 11th, 2017 7:26 pm

newsहरोली – हरोली पुलिस ने गांव हीरा थड़ा में छापामारी के दौरान एक महिला को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। महिला ने करीब सवा क्विंटल चूरा पोस्त किचन के अंदर सात फुट गहरे तथा चार फीट चौड़े गड्ढे में छिपाकर रखा था, जहां से पुलिस ने एक क्विंटल 23 किलो 310 ग्राम चूरा पोस्त बरामद कर महिला को हिरासत में लिया है। किसी को शक न हो इसके लिए महिला ने गड्ढे को टाइलों से ढक कर इसके ऊपर प्याज रखे हुए थे। महिला आरोपी की पहचान भूपिंद्र कौर(48) पत्नी सतनाम सिंह निवासी हीरा थड़ा के रूप में हुई है।  जानकारी के मुताबिक महिला व इसका पति यह धंधा लंबे समय से चला रहे हैं। पुलिस को इस पर शक था, जिस पर हरोली पुलिस कोर्ट से पहले इसके घर की तलाशी के ऑर्डर लिए, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन इसके घर में छापामारी के लिए किया गया। एएसआई प्रकाश चंद के नेतृत्व में गठित टीम ने पंचायत प्रधान गुरमुख सिंह की मौजूदगी में घर में छामापारी कर चूरा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। टीम में महिला कांस्टेबल सुरिंद्र कौर, शशि, सोनी शामिल थे। बतातें चलें कि उक्त महिला का पति सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पहले ही भुक्की के केस में पुलिस हिरासत में है। पति के जेल जाने के बाद इसकी पत्नी ने चूरा पोस्त बेचने का काम जारी रखा। पुलिस को इस पर काफी समय से शक था। जब पुलिस इसके घर की तलाशी लेने जाती तो महिला किचन को लॉक कर चाबी न होने के कई तरह के बहाने बनाती, जिस पर हरोली पुलिस ने कोर्ट के माध्यम से इस कमरे को खुलवाने की परमिशन ली और परमिशन मिलने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में जब किचन की तलाशी ली गई तो वहां से चूरा पोस्त की खेप बरामद हुई। डीएसपी अजय राणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App