हाटेश्वरी से नाइटला को बनेगा पुल

सुंदरगर-बग्गी  —  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने गुरुवार को माता हाटेश्वरी के तीन दिवसीय मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सीपीएस सोहन लाल ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद थे। कौल सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत दयारगी में छिंज आयोजन स्थल तक भव्य शोभायात्रा की अगवाई भी की तथा विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि माता हाटेश्वरी के मंदिर में इस क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने तथा आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की पवित्र भूमि है। उन्होंने माता हाटेश्वरी प्रबंधन समिति की सराहना की। इस अवसर कौल सिंह ठाकुर ने क्षेत्र के बोर्ड की परीक्षा में मैरिट  में आए 25 छात्रों को सम्मानित भी किया। उन्होंने संपर्क मार्ग हाटेश्वरी से नाइटला को जोड़ने वाले पुल के निर्माण के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। माता हाटेश्वरी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंद लाल ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !