106 महिला कामगारों को बांटी वाशिंग मशीनें

नाहन – श्रम अधिकारी राजेंद्र चौहान ने शुक्रवार को यहां जिला परिषद भवन के सभागार में जिला सिरमौर में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाली 106 महिलाओं को हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से कपड़े धोने की मशीनें वितरित की गई। उन्होंने इस अवसर कहा कि जिला के वर्तमान सरकार के कार्यकाल में असंगठित क्षेत्र के पात्र 6262 कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड़ 76 लाख के लाभ प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के पास वर्तमान में 9060 श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें से 6262 को श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड से लाभ लेने के लिए मजदूर की आयु 18 से 60 होनी चाहिए और श्रमिक द्वारा किसी भी निर्माण कार्य और मनरेगा में कम से कम 90 दिन कार्य किया हो ऐसे श्रमिक का पंजीकरण होने के उपरांत श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाभ लेने का पात्र माना जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत श्रमिक को इलाज के लिए इंडोर 30 हजार और आउटडोर दस हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त दो बच्चों के विवाह के लिए 25-25 हजार, निर्धन श्रमिक महिला को वाशिंग मशीन, बच्चों की पढ़ाई के लिए विभिन्न कक्षाओं के लिए छात्रवृत्तियां, सोलर कुक्कर, इंडक्शन हीटर बर्तन, महिलाओं लाभार्थी को प्रसूति के दौरान दस हजार की सहायता इत्यादि अनेक कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। राजेंद्र चौहान ने कहा कि श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले निर्धन लोगों के लिए चलाए जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार पंचायत स्तर तक किया जा रहा है और इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पात्र मजदूरों का पंजीकरण मौके पर करवाया जा रहा है, ताकि निर्धन लोग श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सके।