111 देशों में प्रकाशित होगा तीन छात्रों का रिसर्च पेपर

सुंदरनगर — जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर के तीन प्रशिक्षु इंजीनियर युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च पेपर तैयार किया है, जिसे इंटरनेशनल जर्नल ऑफ साइंस एंड रिसर्च ने स्वीकार कर लिया है। प्रशिक्षु छात्रों में तपेश बहल, रणजीत शर्मा व नितिन ने शिक्षक कपिल देव की मदद से यह मुकाम हासिल किया है। खास बात यह है कि यह रिसर्च पेपर 111 देशों में प्रकाशित होगा। छात्रों में रजीत शर्मा व नितिन शिमला और छात्र तपेश बहल सुंदरनगर से संबंध रखता है। सिविल विभाग के एचओडी डा. एसपी गुलेरिया द्वारा बच्चों को रिसर्च पेपर तैयार करने में काफी सहयोग प्रदान किया गया। बच्चों ने कंपोजिट मैटीरियल बेस पर यह रिसर्च पेपर तैयार किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !