12 कमरों का मकान राख

By: Jul 9th, 2017 12:15 am

लंबाथाच के चेलधार में शार्ट सर्किस से सुलगी चिंगारी ने बरपाया कहर, 30 लाख का नुकसान

newsथुनाग – सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लंबाथाच के गांव चेलधार में एक रिहायशी स्लेट पोश मकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें पांच परिवारों के करीब 16 सदस्य बेघर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत अन्य सामग्री दी। जानकरी के मुताबिक अग्निकांड शनिवार को करीब  11:30 बजे के करीब हुआ। देखते ही देखते 12 कमरों का रिहायशी मकान धू-धू जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्किंड के बाद पांच परिवारों के सिर से छत छिन गई।  अग्निकांड में कदारी राम पुत्र गलू राम, दमोदर दास पुत्र गलू राम, राजू राम पुत्र अवलू राम, कुंदन लाल पुत्र गलू राम और जीवन सिंह पुत्र गलू राम प्रभावित हुए हैं। प्रभावित परिवारों में कुल 16 सदस्य हैं। इस अग्निकांड में घर में रखे गहने व नकदी भी स्वाह हो गई है । इसके अलावा ग्रामीणों ने किसी तरह तहर देवता के रथ को बचा लिया है। देव खुडी जहल भी राख होने वाले ही घर में विराजमान थे, जिसे किसी अन्य घर में रखा गया है। सूचना मिलते ही तहसीलदार थुनाग शमशेर सिंह,ग्राम पंचायत लंबाथाच के प्रधान चमन लाल ,पटवारी खेम सिंह जंजैहली पुलिस घटना स्थल पहुंची और घटना का जायजा लिया। जंजैहली पुलिस की ओर से एसआई गोपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। अंदेशा लगाया जा रहा है  कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण सुलगी। तहसीलदार थुनाग शमशेर सिंह ने प्रभावित परिवारों को दस हजार रुपए की फौरी राहत दी गई । साथ में प्रभावित परिवारों को बिस्तर और कंबल व तिरपालें भी दी गईं हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App