12 दुकानदारों के काटे चालान, हमीरपुर में विभाग ने किया निरीक्षण, दुकानों में पाई खामियां

By: Jul 24th, 2017 6:09 pm

 newsहमीरपुर – विधिक माप विज्ञान विभाग ने 12 दुकानदारों के चालान काटे हैं। यह कार्रवाई विभाग ने नादौन शहर तथा साथ लगते क्षेत्रों में की है। विभागीय कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। औचक निरीक्षण में विभाग के अधिकारियों ने दुकानों में खामियां पाई हैं। मौके पर ही तुरंत प्रभाव से इनके चालान किए गए हैं। चालान की राशि का भुगतान दुकानदारों को विभाग के कार्यालय में ही करना होगा। विभाग की मानें तो नियमों के अनुसार सामग्री न बेचने पर पांच हजार से लेकर दस हजार तक का जुर्माना हो सकता है। दुकानदारों को जुर्माने की राशि सहायक नियंत्रक तय करेंगे। जानकारी के अनुसार नादौन क्षेत्र में विभाग ने 12 दुकानदारों के चालान काटे हैं। दुकानदार मनमर्जी से ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। कोई ओवरचार्जिंग कर रहा था तो किसी ने मापताले वाट सत्यापित नहीं करवाए थे। इसके साथ ही बिना एमआरपी तथा उत्पादक का नाम भी कई पैकेटों पर नहीं पाया गया। इस कारण विभागीय कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदारों पर शिकंजा कसा है। निरीक्षण के दौरान दो दुकानदार दूध पर ओवरचार्जिंग करते पाए गए। दूध को फ्रीजर में ठंडा करने दो रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे थे। इसके साथ ही दो दुकानदारों ने अपने मापतोल वाट सत्यापित नहीं करवाए थे। इसके साथ ही दो चालान दुकान का सर्टिफिकेट प्रदर्शित न करने पर किए गए हैं। पांच चालान बिना मूल्य व उत्पादके के सामग्री बेचने के किए गए हैं। बिना मूल्य निर्धारित किए घटिया किस्त की सामग्री ग्राहकों को बेची जा रही थी। विभाग के अधिकारियों ने चालान काटकर दुकानदारों को थमा दिए हैं। सूत्रों की मानें तो दुकानदारों को तीन हजार से लेकर पांच हजार तक का जुर्माना डाला गया है।
नादौन में 12 दुकानदारों के चालान किए गए हैं। ये दुकानदार नियमों के तहत सामग्री नहीं बेच रहे थे। आगामी समय में भी निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
बलवीर चंद आर्य
मापतोल निरीक्षक


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App