145 डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे

By: Jul 25th, 2017 4:43 pm

LOGO1हमीरपुर- बिजली बोर्ड ने 145 डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। विद्युत बोर्ड अनुभाग एक ने डिफाल्टरों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है। चरणबद्ध तरीके से डिफाल्टरों के कनेक्टशन काटे गए हैं। विभागीय कार्रवाई से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। कुछ उपभोक्ताओं ने दो महीने से बिजली बिल जमा नहीं करवाया था। अब ये उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कट जाने के डर से राशि जमा करवाने के लिए बोर्ड कार्यालय में पहुंच रहे हैं। बोर्ड ने डिफाल्टरों की सूची कनिष्ठ अभियंताओं को सौंपी थी। बोर्ड के कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के डिफाल्टरों के कनेक्शन काट दिए हैं। इन उपभोक्ताओं के पास बोर्ड के करीब दो लाख रुपए फंसे हुए थे। बोर्ड की कार्रवाई के बाद कई उपभोक्ताओं ने कार्यालय में पहुंचकर बकाया राशि सहित पेनल्टी का भुगतान कर दिया है। बोर्ड की मानें, तो कार्रवाई के बाद बोर्ड को एक लाख से अधिक बकाया राशि का भुगतान हो गया है, जिन्होंने भुगतान नहीं किया है, उनके कनेक्शन बहाल नहीं होंगे। विद्युत कनेक्शन बहाल रखने के लिए इन्हें बिलों की बकाया राशि सहित पेनल्टी का भी भुगतान करना होगा।  बताते चलें कि विद्युत अनुभाग एक में करीब 150 बिजली उपभोक्ता बोर्ड के डिफाल्टर चल रहे थे। जुलाई के शुरुआत में ही बोर्ड ने इनकी सूची जारी की थी। लिस्ट बनाकर डिस्कनेक्शन के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को सौंपी गई थी। बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के कनिष्ठ अभियंताओं को आदेश जारी किए थे। आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए बोर्ड कर्मचारियों ने 145 डिफाल्टरों के विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं। कई उपभोक्ताओं के पास पांच हजार से लेकर दस हजार तक का बकाया फंसा हुआ था। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी वकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। बोर्ड के इस अभियान से अब मजबूरी में इन डिफाल्टरों को बकाया राशि सहित पेनल्टी का भुगतान करना पड़ रहा है। बोर्ड की मानें तो अगर राशि का भुगतान नहीं किया गया तो कनेक्शन किसी भी सूरत में बहाल नहीं होगा।
बिजली बोर्ड ने 145 डिफाल्टरों के कनेक्शन काट दिए हैं। इनके पास बोर्ड के करीब दो लाख रुपए फंसे हुए थे। कई उपभोक्ताओं ने राशि का भुगतान कर अपने कनेक्शन बहाल करवा लिए हैं, जिन्होंने राशि का भुगतान नहीं किया है उनके कनेक्शन बहाल नहीं होंगे
सुनील चंदेल
एसडीओ अनुभाग-एक


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App