40 टन वजनी व्हेल की हवा में मस्ती

डॉल्फिन को पानी से बाहर हवा में छलांग लगाते तो सभी ने देखा है, लेकिन 40 टन वजनी व्हेल को पानी से निकलकर हवा में छलांग लगाते हुए शायद ही किसी ने देखा हो। यही वजह है कि एक वीडियो यू-ट्यूब पर खासे हिट्स बटोर रहा है। 36000 किलो से ज्यादा वजनी यह हंपबैक व्हेल अपनी ही मस्ती में है और डॉल्फिन की तरह बार-बार समुद्र में छलांग लगा रही है। वयस्क व्हेल का वजन करीब 24 दरियाई घोड़ों के वजन के बराबर होता है। इसके बावजूद यह व्हेल ऐसे छलांग लगा रही है, जैसे यह तो इसका रोज का काम हो। दक्षिण अफ्रीका के पोंडोलैंड के पास हिंद महासागर में इस अद्भुत नजारे को स्कूबा डाइवर क्रेग केपहार्ट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो के कैप्शन में क्रेग ने लिखा है, ऐसा लगता है कि ऐसा नजारा कभी कैद नहीं किया गया है, जब वयस्क हंपबैक व्हेल पूरी तरह से पानी से बाहर निकलकर छलांग लगा रही हो। यह बहुत दुर्लभ नजारा है। डॉल्फिन और यहां तक कि ग्रेट व्हाइट शार्क भी हवा में छलांग लगाती हुई देखी गई है, लेकिन यह अपनी तरह का पहला नजारा है, जब हंपबैक व्हेल को इस तरह हवा में देखा गया हो। इस वीडियो को अब तक दस लाख से ऊपर हिट्स मिल चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !