450 पूर्व सैनिकों को मिलेगी नौकरी

By: Jul 9th, 2017 12:15 am

सैनिक कल्याण निदेशालय मैट्रिक लेवल, जूनियर आफिस असिस्टेंट के लिए 28-29 को करेगा भर्ती

newsहमीरपुर- राज्य के हजारों पूर्व सैनिकों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सैनिक कल्याण निदेशालय ने भर्ती की तिथियां तय कर दी हैं। प्राथमिक चरण में 450 पदों पर भर्ती का आयोजन होगा। वहीं अगस्त के प्राथमिक सप्ताह में फिर से नौकरियों की बौछार हो जाएगी। इतने ही पद महज एक सप्ताह के अंतराल में फिर से भरने की तैयारी हो रही है। निदेशालय पूर्व सैनिकों की सूची तैयार कर रहा है। सूची बनते ही अगस्त में होने वाले साक्षात्कार की तिथि तय हो जाएगी। फिलहाल निदेशालय 28 व 29 जुलाई को पूर्व सैनिकों की भर्ती करने जा रहा है। जूनियर आफिस असिस्टेंट व मैट्रिक लेवल पदों पर पूर्व सैनिकों की भर्ती होगी। मैट्रिक लेवल भर्ती में चौकीदार, टीमेट सहित अन्य शामिल रहेंगे। जल्द ही इसकी सूचना विभाग अपने वेबसाइट पर भी अपलोड कर देगा। मैट्रिक लेवल भर्ती 28 जुलाई को व जूनियर आफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती 29 जुलाई को होगी। सैनिक कल्याण निदेशालय परिसर में ही भर्ती प्रक्रिया का आयोजन होगा। जाहिर है कि विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के कोटे के पद रिक्त चल रहे हैं। शिक्षा विभाग में भी इनके पद काफी समय से रिक्त हैं। योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण इन पदों पर तैनाती नहीं मिल पा रही है। इसी कड़ी में निदेशालय ने इस बार बड़े स्तर पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। जूनियर आफिस असिस्टेंट के लिए पूर्व सैनिकों का जमा दो पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य किया गया है। इन्हें टाइपिंग की परीक्षा से गुजरना होगा। हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

अगस्त में फिर नौकरियों की बौछार

जुलाई में पूर्व फौजियों की भर्ती के बाद अगस्त के पहले हफ्ते में फिर से नौकरियों का पिटारा खोला जाएगा। सैनिक कल्याण विभाग की मानें तो 800 से अधिक पद पूर्व सैनिकों से भरे जाएंगे। इनमें टीमेट, चौकीदार से लेकर शिक्षा विभाग तक के पद शामिल हैं। हरेक विभाग में कोटे के आधार पर पूर्व सैनिकों के पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार मिलने के बाद इनकी तैनाती होगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App