75 करोड़ खर्च करेगी सरकार

ठियोग हाटकोटी डबललेन

शिमला – ठियोग-हाटकोटी डबललेन मार्ग पर वीरभद्र सरकार 75 करोड़ की राशि खुद खर्च करेगी। विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित इस प्रोजेक्ट के लिए कुल बजट 322 करोड़ निर्धारित था, जो 30 जून तक खर्च हो चुका है। आगे का कार्य राज्य सरकार जहां अपने बूते करने जा रही है, वहीं इसकी मियाद 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि 80 किलोमीटर लंबाई युक्त इस सड़क पर तैयार किए जाने वाले नौ पुल अधूरे हैं। हालांकि सेब सीजन के लिए यह सड़क पूरी तरह तैयार बताई जा रही है, मगर पुल अभी अधूरे हैं। अफसरों का दावा है कि न तो इसमें वाहन फंसेंगे और न ही बरसात के दौरान कोई दिक्कत पेश आएगी, जैसा कि पिछले वर्ष अत्यधिक कीचड़ की वजह से वाहन इसमें धंस जाते थे। सड़क की कुल 80 किलोमीटर की लंबाई में से 78 किलोमीटर तक टायरिंग पूरी की जा चुकी है। विभागीय अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब पूरी सड़क में टायरिंग की तीसरी लेयर बिछाने का भी कार्य होगा, जिसे 31 दिसंबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा। जिस कंपनी को यह कार्य दिया गया था, वही शेष कार्य भी पूरा करेगी। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल ने इसे पब्लिक यूटिलिटी का कार्य बताते हुए 75 करोड़ की अतिरिक्त राशि खर्च करने को मंजूरी दी है। सेब बैल्ट के लिए यह डबललेन मार्ग काफी महत्त्वपूर्ण है। अधिकारियों का कहना है कि मई महीने से अब तक लगातार बारिश हा रही है। इससे पहले भी मौसम की विषम परिस्थितियों के चलते इस सड़क को मुक्कमल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही वजह रही कि निर्धारित डेडलाइन पूरी नहीं हो सकेगी। करीब तीसरी दफा इस महत्त्वपूर्ण मार्ग के निर्माण के लिए डेडलाइन को आगे बढ़ाया गया है।