गैमूर में ठेका सील मालिक भी दबोचा
केलांग — जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बिना लाइसेंस के चल रहे एक शराब के ठेके को सील कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के ठेके के अंदर पड़ी शराब को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति गौरव सिंह ने बताया कि लाहुल-स्पीति के गैमूर में पिछले कई दिनों से एक शराब का ठेका बिना लाइसेंस के ही चला हुआ था। इस ठेके को शशि कांत पुत्र जगदीश सिंह(23) औरंगाबाद बिहार का चला रहा था। गत दिन जब पुलिस इस शराब के ठेके पर पहुंची तथा संचालक से जब शराब के ठेके को चलाने के लिए लाइसेंस मांग की तो उक्त व्यक्ति पुलिस को लाइसेंस नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार का आबकारी एवं कराधान की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके पर 648 बोतल बीयर की भी बरामद की है। इसके साथ ही 88 बोतल और 40 क्वाटर देशी संतरा, 47 बोतल, 15 आधा और 37 क्वाटर रॉयल स्टैग के, 11 बोतल सात आधा और नौ क्वाटर ग्रीन लेवल, 20 बोतल मास्टर ब्लाइंड, तीन बोतल ब्लैंडर प्राइड, 23 बोतल और 17 आधा ओल्ड मोंक के भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति गौरव सिंह ने साफ कर दिया है कि जिला में किसी भी व्यक्ति को गैर-कानूनी काम करने नहीं दिए जाएंगे, जिस तरह से लाहुल-स्पीति में पुलिस अधीक्षक ने गैर-कानूनी कार्य करने वालों पर शिकंजा कसा हुआ है उससे जिला के अन्य लोग भी काफी खुश नजर आ रहे है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App