छेरिंग सोंफल का तीर निशाने पर

By: Aug 17th, 2017 12:05 am

केलांग  —  तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव की तीर अंदाजी प्रतियोगिता में यंग फार्मर क्लब खंगसर के छेरिंग सोंफल ने पहला, यंग फार्मर क्लब सारंग के तेनजिन अंगदेव ने दूसरा और नवांग ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। टीम स्पर्धा में लाहुल ईको टूरिज्म सोसायटी विजेता, रोहतांग राइडर्स उपविजेता और यंग फार्मर क्लब जिस्पा तीसरे स्थान पर रहा। वालीबाल में हिमाचल पुलिस की टीम ए विजेता और हिमाचल पुलिस की टीम बी उपविजेता रही। बैडमिंटन के सीनियर वर्ग में डाक्टर नरेश ने बाजी मारी, जबकि कुलदीप राणा दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर डबल्स में कुलदीप राणा व डाक्टर नरेश की टीम ने अशोक कुमार व दावा को मात देकर पहला स्थान हासिल किया। बैडमिंटन के ओपन वर्ग में यंग फार्मर क्लब गोशाल के रमेश शासनी पहले, हिमाचल पुलिस के अजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे। ओपन डबल्स में अजय कुमार व अमित कुमार की जोड़ी विजेता रही, जबकि प्रमोद व रमेश शासनी की जोड़ी उपविजेता रही।  टेबल टेनिस में यंग फार्मर क्लब कारदंग के राजेश कुमार ने डाक्टर रविंद्र को हराकर खिताब जीता। डबल्स में संजय व राजेश की जोड़ी ने डाक्टर नरेश व डाक्टर रविंद्र की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। कैरम में दिनेश ने बाजी मारी, जबकि थोटूब दूसरे स्थान पर रहे। डबल्स में रमेश शासनी व थोटूब की जोड़ी पहले स्थान पर रही। शतरंज में गियालचेन ठाकुर पहले और यंग फार्मर क्लब गोशाल के रमेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App