जनजातीय उत्सव… लाहुल-स्पीति पुलिस अलर्ट

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

केलांग – 14 अगस्त से शुरू होने जा रहे जनजातीय उत्सव के सफल आयोजन को उत्सव कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्सव में कोई खलल न डाले इसके लिए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है। पुलिस ने जिला के सभी सीमाओं में चौकसी बढ़ा दी है तथा आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। लेह और पांगी व किन्नौर की ओर से आने वाले हर वाहन पर पुलिस की तीखी नजर है। सरचू और कोकसर चैक पोस्ट पर आने जाने वाले हर वाहन को पुलिस अपने रिकार्ड में दर्ज कर रही है। तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में प्रदेश सहित देश भर के कलाकार अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने केलांग पहुंचना शुरू हो गए हैं। 14 अगस्त से जनजातीय उत्सव, 16 से स्पीति का लादरचा मेला और 19 से त्रिलोकनाथ में पौरी मेला शुरू होने जा रहा है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति गौरव ने बताया कि जनजातीय उत्सव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सभी सीमाओं में चौकसी बढ़ा दी है।  उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने को अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App