जिताऊ प्रत्याशियों को ही टिकट

By: Aug 12th, 2017 12:01 am

प्रो. धूमल बोले, जल्द जारी होगी भाजपा उम्मीदवारों की सूचना

हमीरपुर— जिताऊ प्रत्याशियों को ही भाजपा टिकट देगी। इसके बाद टिकट के सभी दावेदारों को एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटना होगा। ये शब्द पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़सर में दलित स्वाभिमान सम्मेलन में कहे। उनका कहना था कि पार्टी हाइकमान का निर्णय अंतिम होगा। टिकट चाहे किसी को भी मिले, भाजपा प्रत्याशी की जीत ही सबसे अहम होगी। उन्होंने कहा कि सबका प्रयास रहेगा कि शीघ्र-अतिशीघ्र उम्मीदवारों की सूचना जारी कर दी जाए, ताकि समय रहते प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने नए-पुराने चेहरे के सवाल को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा। श्री धूमल ने कहा कि मोदी सरकार देश का सर्वांगीण विकास करवाना चाहती है। दस अगस्त तक प्रदेश में युवा मोर्चा ने आक्रोश रैलियां निकालीं, जिसमें प्रदेश के युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को भाजपा विचारधारा के साथ जोड़ा जा रहा है। दलित सम्मान सम्मेलन प्रदेश के सभी 68 विस क्षेत्रों में किए जा रहे हैं। हर सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने कहा कि साठ से ज्यादा सीटें भाजपा की होंगी। दलित स्वाभिमान सम्मेलन 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश में पूरे किए जाएंगे। महिला मोर्चा प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं के सम्मेलन करेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, डा. सिकंदर, नितिन कुमार, अंकुश दत्त शर्मा, संदेश कुमार, राम रतन व कुलदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App