टेलीमेडिसिन से जुडे़ंगे डोडरा क्वार-पांगी

By: Aug 18th, 2017 12:05 am

केलांग – स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के साथ प्रदेश के अन्य दूरदराज क्षेत्रों डोडरा-क्वार और पांगी इत्यादि  स्वास्थ्य केंद्रों को टेलीमेडिसिन सुविधा से जोड़ा जाएगा, ताकि लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। कौल सिंह गुरुवार को काजा में जनजातीय उपयोजना के तहत किए गए विकास कार्यों को लेकर उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत लाहुल-स्पीति जिला के स्पीति उपमंडल में चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर 33 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें से एक करोड़ 53 लाख रुपए विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्पीति घाटी में चालू वित्त वर्ष के दौरान पुलों तथा सड़कों के निर्माण के लिए छह करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।  कौल सिंह ने मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को भी त्वरित निपटान के निर्देश देते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को मनरेगा में रोजगार देने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि  प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां यूनिवर्सल प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसके तहत 30 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि काजा सिविल अस्पताल में टेलीमेडिसिन के माध्यम से 4776 लोगों को उपचार किया गया है, जबकि 133 गंभीर मरीजों का भी इस सुविधा से इलाज किया गया है। इससे पहले कौल सिंह ठाकुर ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि काजा सिविल अस्पताल में शीघ्र ही बहु-उद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें आईजीएमसी के स्त्री रोग, हड्डी, मेडिसिन, नेत्र रोग विशेषज्ञों की सुविधा मिलेगी। उन्होंने काजा सिविल अस्पताल के लिए एक्स-रे मशीन स्वीकृत करने की भी अनुमति प्रदान की।उन्होंने माने गांव में भू-स्खलन को रोकने के लिए प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम विक्रम सिंह नेगी ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए उपमंडल में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर, वूल फेडरेशन के चेयरमैन रघुवीर सिंह ठाकुर, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य दोरजे छोपेल, गटुक आंग्मो और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App