टेलेंट हंट कांटेस्ट में दिखाएं हुनर
केलांग — तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव के दौरान टेलेंट हंट कांटेस्ट भी करवाया जाएगा। इसमें प्रतिभागी नृत्य, गायन, मूक अभिनय या किसी भी तरह की अन्य प्रतिभा का प्रदर्षन कर सकते हैं। जनजातीय उत्सव समिति ने जिला लाहुल-स्पीति की प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें बेहतर मंच प्रदान करने के उदेश्य से टेलेंट हंट कांटेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। यह प्रतियोगिता 15 अगस्त को दोपहर बाद तीन बजे पुलिस मैदान में आरंभ होगी। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5000, 3000 और 2000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इन विजेताओं को जनजातीय उत्सव की मुख्य सांस्कृतिक संध्याओं में भी अपनी प्रस्तुतियां देने का अवसर दिया जाएगा। टेलेेंट हंट कांटेस्ट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण के अलावा ऑनलाइन लिंक पर भी लॉगइन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के टेलीफोन नंबर 222236 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App