निगम में 325 नई बसें जल्द
कांगड़ा — परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शुक्रवार को कांगड़ा बस अड्डे से परिवहन निगम की एसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस धर्मशाला से शिमला वाया कांगड़ा, हमीरपुर व घागस के रूट पर चलेगी। श्री बाली ने कहा कि शीघ्र ही निगम के बेड़े में 325 नई बसें जोड़ी जाएंगी। इनमें से 250 छोटी बसों को पिछडे़ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा और 10 नई वोल्वो बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। ये बसें मनाली, जोगिंद्रनगर व धर्मशाला एचआरटीसी मंडल के साथ ही अन्य स्थलों से चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मनाली में लगभग 75 करोड़ रुपए, कुल्लू में करीब 30 करोड़, ऊना में 35 करोड़ और धर्मशाला में लगभग 15 करोड़ रुपए व्यय कर बस अड्डे बनाए जा रहे हैं।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App