प्रदेश की बिगड़ती छवि
(डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर )
हिमाचल प्रदेश ने सदियों से शांतिप्रियता की जो पहचान कमाई थी, धीरे-धीरे उसे ग्रहण लगता जा रहा है। इसके कसूरवार प्रदेश के तामसिक प्रवृत्ति वाले वे लोग हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं। कोटखाई दुष्कर्म मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि चंबा के तीसा में एक और वहशियाना हरकत हो गई। कोफत होती है देखकर कि एक शिक्षक अपनी शिष्या से ही कैसे दुराचार कर सकता है। यह मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि इसके कारण शिक्षक समाज लांछित हुआ है। आखिर ऐसी अवांछित घटनाओं का सिलसिला कब तक चलता रहेगा और कब तक देवभूमि यूं ही शर्मसार होती रहेगी? अपराधियों के बढ़े दुस्साहस को कुंद करने के लिए अब समाज को चेतना होगा। इसके साथ ही शासन-प्रशासन को भी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा, ताकि अपराध के बढ़ते ग्राफ पर रोक लगाई जा सके।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App