मंडी में बंदरों के हमले से बुजुर्ग ने गंवाई जान
मंडी— मंडी में शुक्रवार सुबह पैलेस कालोनी में बंदरों के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरजीत सिंह (62) निवासी पैलेस कालोनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अमरजीत घर से दुकान के लिए जा रहा था कि पैलेस कालोनी में एकाएक 20-25 बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। एकाएक हुए बंदरों के हमले से अमरजीत सकपका गया और सिर के बल डंगे से गिर बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने मुश्किल से अमरजीत को बंदरों के झुंड से बाहर निकाला। अमरजीत को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, लेकिन वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। एसपी मंडी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है। वहीं, डीएफओ राकेश कुमार का कहना है कि फिलहाल ट्रेनिंग के लिए प्रदेश से बाहर हूं। बंदरों के हमले में व्यक्ति की मौत का दुखद समाचार मिला। डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर बंदर के कारण मौत हुई है, तो विभाग में मुआवजा देने का प्रावधान है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App